जैसलमेर। सीमावर्ती नहरी क्षेत्र नेहड़ाई में अवैध रूप से चल रही मेडिकल शॉप के खिलाफ जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी ने पुलिस बल के साथ दबिश देकर सीज कर दिया। जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी राजेश मीना ग्रामीणों की शिकायत पर नेहड़ाई में चल रही मेडिकल दुकान बालाजी मेडिकल एंड जनरल स्टोर की जांच करने मोहनगढ़ पुलिस बल के साथ पहुंचे। औषधि जांच अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि दुकानदार के पास मेडिकल स्टोर के संबंध में कोई लाइसेंस नहीं था। इसके बाद उसकी दुकान को सीज किया गया है। औषधि नियंत्रण अधिकारी ने जिले में अवैध रूप से संचालित कर रहे मेडिकल दुकानदारों को आगाह किया कि बिना लाइसेंस कोई दुकान संचालित न करे, यह कानूनी अपराध है।