गाजीपुर : गाजीपुर के शहीद पार्क के पास बिना लाइसेंस दवा की दुकान संचालन की जानकारी पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारा. ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर कार्रवाई की.

राजकीय महिला चिकित्सालय के मुख्य गेट के पास बिना लाइसेंस के संचालित दवा की दुकान को छापेमारी के बाद सील कर दिया. इस दौरान लगभग 65 हजार की दवा सील की गई है.

तीन दवाओं के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसे लखनऊ लैब भेजा गया है.

ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि 2013 के बाद से दुकान के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं कराया गया, जबकि कई बार दुकानदार को इस संबंध में चेतावनी दी गई थी. संबंधित दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी.