राजस्थान : राजस्थान के अलवर में औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शहर भर में चलाया। ऐसे में भिवाड़ी में बिना लाइसेंस की दवा की 3 दुकानों पर कार्रवाई की।
भिवाड़ी में दवा के अवैध कारोबार की शिकायत के बाद विभाग ने बिना लाइसेंस चल रही दुकान से 30 हजार रुपये की दवाएं जब्त की, इसके अलावा बिना लाइसेंस अवैध रूप से चल रही दवा की दुकान को सील कर दिया।
यह कार्रवाई सहायक औषधि नियंत्रक जितेन्द्र मीणा के नेतृत्व में की गई। इस दौरान सूरज सिनेमा के पास मुस्कान मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस संचालित पाया गया। जांच के दौरान शैड्यूल एच-1 में शामिल दवाएं भी दुकान पर बिना रिकॉर्ड के बेची जा रही थी।
इस दुकान से करीब 30 हजार रुपए की दवाएं जब्त की हैं और जांच के लिए दवाओं के सैंपल लिए हैं। यह दुकान करीब एक साल से चल रही है।
दूसरे मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई के लिए टीम पहुंची तो संचालक दुकान बंद कर भाग गया। इस दुकान को नोटिस चस्पा कर सील कर दिया।