सहारनपुर : पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस ने सूचना के आधार पर बिना लाइसेंस संचालित गोदाम पर छापेमारी की. गोदाम से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां भी बरामद हुई है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
छापामारी के दौरान गोदाम से 2 किलो 640 ग्राम नशीले कैप्सूल (3880) और 652 प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ हैं.
जानकारी अनुसार सहारनपुर के थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने खान मार्केट में एक गोदाम से छापेमारी की.
आरोपी सहारनपुर में अवैध रूप से संचालित गोदाम से दवाई खरीदकर चंडीगढ़ में बेचते थे.
दवा की होलसेल खान मार्केट को माना जाता है. यहां से उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा और अन्य राज्यों में दवाएं सप्लाई होती है.
मार्केट में लाइसेंसी दवाओं के होलसेल गोदाम और मेडिकल स्टोर भी हैं.
सूचना पर खान मार्केट में मो. महरान के बिना लाइसेंस के संचालित गोदाम पर छापामारी की.