जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में पैथोलॉजी सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की जांच में गड़बडिय़ां मिलने के बाद सभी पैथोलॉजी लैब को तुरंत पंजीयन एवं आवश्यक अनुमति प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. सभी केन्द्रों में कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही थी.
एक दवा की दुकान में पैथोलॉजी सेंटर चलाया जा रहा था. उस केन्द्र पर कोविड जांच के लिए भी सेंपल भी एकत्रित किया जा रहा है. लोगों को मनमाने ढंग से रिपोर्ट भी दिया जा रहा है.
जानकारी होने के बाद कार्रवाई करते हुए राघव मेडिकल स्टोर में संचालित पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर को तुरंत बंद करा दिया गया.
मामले में औषधि विभाग की ओर से स्टोर संचालक को नोटिस भी जारी किया गया है. एसआरएल के गंगानगर संचालित सेंटर और सबअर्बन के विजय नगर में चल रहे सेंटर को भी अनियमितता मिलने के बाद बंद कराया गया है.
नामी कंपनियों के पिकअप एवं कलेक्शन सेंटर में भी अकुशल कर्मी पैरामेडिकल स्टाफ का काम करते मिले.
जांच में कुछ पैथोलॉजी लैब के अनाधिकृत कई कलेक्शन सेंटर संचालित मिलें हैं.
अवैध रुप से कोविड जांच करने वाले पैथोलॉजी सेंटर में जांच टीम के अधिकारी खुद मरीज बनकर गए.
ज्यादातर यादव कॉलोनी स्थित राघव मेडिकोज में सांई पैथोलॉजी का बोर्ड टंगा था.
अंदर जाकर अधिकारियों ने कोविड जांच के लिए आने की बात कही तो दुकान का कर्मी ही आरटीपीसीआर के लिए नमूना लेने लगा.