बिहार के जहानाबाद प्रखंड मुख्यालय स्थित पंडोल मोड़ के पास अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
आपको बता दें कि 7 नवंबर को सीओ कौशल्या कुमारी के नेतृत्व में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने आकांक्षा हॉस्पिटल को सील कर दिया गया था।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि 2 महीने पहले अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान चला गया था, जिसमें सभी नर्सिंग होम के अल्ट्रासाउंड सेंटर एक्सप्रेस सेंटर की जांच की गई थी।
जांच के दौरान अवैध नर्सिंग होम संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गई थी और नोटिस चिपकाया गया था कि 1 सप्ताह के भीतर निबंधन कराने के लिए कहा गया था, लेकिन प्रखंड में संचालित नर्सिंग होम संचालकों ने निबंधन नहीं कराया और अपने धंधे को जारी रखा
जिसके बाद सीओ को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती कर सभी अवैध नर्सिंग होम पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।