Bihar Health Department: बिहार के  मेडिकल कॉलेज अस्पताल, नर्सिंग कॉलेजों और ब्लड बैंकों को स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से 200 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल, नर्सिंग कॉलेजों और ब्लड बैंक  कुल 175.64 करोड़ रुपये की दवाओं की खरीद करेंगे।

दवा भंडार में पंजीकृत बजट उपबंध का  70 प्रतिशत बिहार चिकित्सा सेवाएं और आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएएसआइसीएल) को दिया गया है। जबकि 30 प्रतिशत राशि राज्य के मेडिकल कालेज अस्पतालों को दी गयी है।

मेडिकल कॉलेज और अन्य संस्थान 52 करोड़ की दवाएं स्थानीय स्तर पर खरीद सकेंगे (Bihar Health Department)

मेडिकल कॉलेज और अन्य संस्थान 52 करोड़ रुपए की दवाएं स्थानीय स्तर पर खरीद सकेंगे। वहीं Bihar Medical Services and Infrastructure Corporation Limited (BMSICL)  कुल 122.95 करोड़ की दवाओं की खरीद करेगा। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) को 50 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- जेल विभाग ने नशे की तस्करी को रोकने के लिए बॉडी स्कैनर की मांग की

दरभंगा मेडिकल कॉलेज, अस्पताल (डीएमसीएच) को 28.77 करोड़ रुपए, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को नौ करोड़, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया को 10 करोड़, एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर को 40 करोड़, जेएलएनएमसीएच, भागलपुर को 15 करोड़, इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पटना को 40 करोड़ की राशि दी गई है।

 ब्लड बैंकों को 75 लाख की राशि दी गई 

भगवान महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस पावापुरी को 60 करोड़, जीएमसी, बेतिया को 40 करोड, जेएनकेटीएमसीएच, मधेपुरा को 75 लाख, जीएमसी, पूर्णिया को 30 लाख ब्लड बैंकों को 75 लाख की राशि दी गई है।