Cough Syrup Smuggling: बिहार में शराबबंदी के दौरान लोग नशे के रुप में कफ सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं। पंजाब, यूपी और हरियाणा से लगातार कफ सिरप (Cough Syrup Smuggling) की तस्करी हो रही है। पुलिस एक्शन के बावजूद लगातार तस्करी जारी है।

पंजाब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया (Cough Syrup Smuggling)

गोपालगंज  पुलिस ने एक ट्रक से प्रतिबंधित 60 लाख से ज्यादा रुपए की कफ सिरप बरामद की है। पुलिस ने पंजाब के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। चेकपोस्ट के दौरान कफ सिरप की तस्करी का खुलासा हुआ। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पंजाब के तरनतारण जिणे के रहने वाले बलकार सिंह और गुरुदीप सिंह के रूप में की गयी है।  तरबूजा में छिपाकर नशे के लिए फेंसाडील कफ सिरप लायी जा रही थी। इस मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रतिबंधित कफ सिरप बनारस से लायी जा रही थी। ट्रक में 29 हजार 600 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप मिले हैं।

 प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसिडिल को तस्करी

जब्त प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसिडिल की तस्करी कर बनारस से गोपालगंज लाया जा रहा था। वाहन जांच के दौरान जब तरबूजा से लोडेड ट्रक को रोककर पुलिस ने जांच की, तो उसमें छिपाकर रखे गये 29 हजार 600 बोतल कफ सिरप मिले। पुलिस ने तुरंत ही ट्रक को जब्त कर लिया।

ये भी पढ़ें- गोरखपुर में नशीली दवाओं के इंटरनेशनल गैंग का खुलासा

पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों ड्राइवरों ने बताया कि कफ सिरप बनारस से बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था, लेकिन इससे संबंधित कागजात उनके पास नहीं थे। पुलिस ने नशे में इस्तेमाल करने के लिए प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी की आशंका जाहिर की है। पुलिस दोनों ड्राइवरों से पूछताछ कर नशे माफियाओं की तलाश में जुटी हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने में भी उत्पाद टीम ने भी प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया था।