बीएसएफ ने अभियान चलाकर भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से प्रतिबंधित फैंसीडिल कप सिरप की 926 बोतल बरामद की है। इस सिलसिले में चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।

जिनमें से 2 बांग्लादेशी बताए जा रहे हैं। बीएसएफ ने एक बयान जारी किया जिसमें बताया गया है कि फैंसीडिल कि बांग्लादेश में तस्करी की जा रही है जहां शराब प्रतिबंधित है। जिस कारण कफ सिरप का लोग नशे के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।

बरामद दवा का अनुमानित मूल्य ₹1,90,116 है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।