नई दिल्ली। बीडीआर फार्मा ने सोमवार को कहा कि उसने देश में कोविड-19 की दवा 2 डीऑक्सी डी ग्लूकोज (2-डीजी) के निर्माण एवं वितरण के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ लाइसेंस समझौता किया है। बीडीआर फार्मा ने देश में 2-डीजी के निर्माण, वितरण और विपणन के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (डीआरडीई) और डीआरडीओ के परमाणु चिकित्सा एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (आईएनएमएएस) के साथ एक समझौता किया है। भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने पिछले महीने कोविड-19 रोगियों के इलाज में सहायक चिकित्सा के रूप में 2-डीजी के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी थी।
डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे medicarenews.in की टीम ने एडिट नहीं किया है।