बदायूं। बुखार और दर्द में काम आने वाली निमोस्लाइड पैरासिटामोल टेबलेट का नमूना जांच में फेल हो गया है। इसके बाद औषधि विभाग ने दवा बनाने वाली उत्तराखंड की कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। दवा का नमूना इसी वर्ष फरवरी में उझानी के एक थोक दवा व्यापारी के यहां से लिया गया था।

उझानी के घंटाघर स्थित भगवान सेल्स के नाम से थोक दवा फर्म है। औषधि विभाग ने यहां से फरवरी 2021 में पास्न-टी नाम की टेबलेट का नमूना लिया था। निमोस्लाइड पैरासिटामोल साल्ट की यह टेबलेट दर्द और बुखार में काम आती है। दवा का निर्माण उत्तराखंड के रुड़की स्थित बजाज फार्मा नाम की कंपनी ने किया था। दवा के नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। वहां से रिपोर्ट आ गई है। नमूना अद्योमानक पाया गया है। इसके बाद औषधि विभाग की ओर से दवा व्यापारी और कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। दवा कंपनी की ओर से जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।