रोहतास (बिहार)। रोहतास में नकली दवा बनाने का मामला सामने आया है। जिला के डेहरी स्थित मोहन बिगहा में छापेमारी के बाद लाखों रुपए की अमानक दवाइयां जब्त की गई हैं। साथ ही भारी मात्रा में रेपर भी मिले हैं। एक ब्रांडेड कंपनी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि उनकी कम्पनी के नाम पर डेहरी में नकली दवाइयां बनाई जा रही हैं। इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की। मौके पर भारी मात्रा में अमानक दवाइयां मिली। इनकी कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही है। बरामद दवाइयों में एल्केम लैबोरेट्रीज लिमिटेड, वॉकहार्ट लिमिटेड, आरबी लिमिटेड और ज्युफिक बायोसाइंस सहित विभिन्न कंपनियों के प्रोडक्ट मिले हैं।
ब्रांड प्रोटेक्शन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मो. मुस्तफा ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली दवाइयों का गोरखधंधा चल रहा है। इसी सूचना पर पुलिस के सहयोग से जब कार्रवाई की गई तो लाखों की नकली दवाइयां बरामद की गईं। वहीं इस गोरखधंधे में शामिल शातिरों की पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।