गुरूग्राम। सावधान! कॉस्मेटिक बाजार में ब्रांडेड की आड़ में नकली फेस क्रीम भी धड़ल्ले से बेची जा रही हैं। इस बात का पता तब चला, जब एक नामी कंपनी के नाम पर गुरूग्राम में फर्जी क्रीम बनाने व पैकिंग की कॉपी करने की शिकायत पुलिस में आई। कंपनी अधिकारी दिल्ली निवासी सुभाष ने बजघेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो राठौर एंड राठौर फर्म के लिए काम करता है। उनकी फर्म हिंदुस्तान यूनिलीवर के लिए काम करती है। उन्हें पिछले दिनों सूचना मिली थी कि उनकी कंपनी द्वारा बनाई जाने वाली फेयर एंड लवली क्रीम नकली आ रही है। जांच के दौरान पता लगा कि बजघेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कंपनी की इस क्रीम को बनाने की फैक्ट्री लगाई हुई है। वहीं पर वह फेयर एंड लवली क्रीम के लिए पैकिंग भी प्रिंट करते हैं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।