जयपुर। पुलिस ने ब्लड प्रेशर की नकली दवाइयां सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पता चला कि आरोपी ने शहर में 50 हजार स्ट्रिप से ज्यादा दवा सप्लाई की थी। इनमें से 21 हजार स्ट्रिप को पुलिस और औषधि नियंत्रण अधिकारी ने जब्त किया है। एडीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भूपेन्द्र कुमार शर्मा (38) मूलत: खेडली हाल स्वेज फार्म सोड़ाला का रहने वाला है।
गत 9 अगस्त को दर्श फार्मा पर कार्रवाई के दौरान 21 हजार स्ट्रिप नकली लोसार एच टेबलेट बरामद की गई थी। फर्म के मालिक विनय मंगल ने उक्त दवा श्रीगणपति एंटरप्राइजेज चांदनी चौक दिल्ली के मालिक भूपेन्द्र शर्मा से खरीदने का बिल दिखाया था। पुलिस ने वहां दबिश दी तो आरोपी नहीं मिला। भूपेन्द्र के अलवर के रास्ते जयपुर आने की सूचना मिली थी। वह स्वेज फार्म स्थित मकान पर पहुंचा तो महेश नगर थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सुपुर्द किया। पूछताछ में उसने रुडक़ी से दवा लेकर सप्लाई करने की बात कही थी, जिसके चलते उसे रुडक़ी लेकर गए और तस्दीक करवाई गई तो अन्य आरोपी नहीं मिला। एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिछले दो साल से जयपुर में नहीं रह रहा था। वह फर्जी पेंशन डायरी प्रकरण सहित धोखाधड़ी के अन्य मामलों में भी पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है। सोड़ाला, मोतीडूंगरी सहित अन्य थानों में भी वांछित चल रहा है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश में जुटी है।