लखनऊ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और पुलिस की टीम ने मेरठ के कारोबारी की कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पौरुष शक्तिवर्धक दवाएं बरामद की हैं। पुलिस ने करीब 7.83 लाख रुपये कीमत की इन दवाओं को सील कर कार सीज कर दी। वहीं, आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि आरोपी अफसर अहमद से बरामद कार पर भाजपा का झण्डा लगा था। आरोपी झण्डा लगी कार से बड़े आराम से मेरठ से लखनऊ आता-जाता था। वह इन सामानों को शहर के जिम में सप्लाई करता था।
इंस्पेक्टर बाजारखाला विजेन्द्र सिंह के अनुसार सूचना मिली थी कि एवरेडी चौराहे की तरफ से एक कार सवार नकली दवाइयां लेकर आने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान टीम को उत्तराखण्ड नम्बर की प्लेट लगी एक जेस्ट कार संदिग्ध दिखाई दी। टीम ने उसको रोककर तलाशी ली तो कार में प्रतिबंधित पौरुष शक्तिवर्धक दवाएं, मसल्स को बढ़ाने वाली दवाओं के छोटे व बड़े 45 डिब्बे मिले। इसके अलावा 80 इंजेक्शन भी पाए गए। दवा खरीदने और बेचने के संबंध में कार चालक कोई जवाब नहीं दे सका। उसके पास कोई दस्तावेज भी नहीं मिला। पूछताछ में पता चला कि आरोपी की मेरठ में जनता जनरल स्टोर नाम से दुकान है। वह दिल्ली से खुला माल लाता था। वहां से माल को डिब्बे में पैक करके दूसरे स्थानों पर सप्लाई करता था। उसके पास से 11 हजार के चेक भी मिले हैं। ये चेक उन दुकानदारों ने दिए हंै, जहां वह माल सप्लाई करता था। इस पर पुलिस ने कार चालक मेरठ निवासी अफसर अहमद को गिरफ्तार कर लिया।