मुरादनगर। मेरठ रोड स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज के फार्मेसी विभाग में एक सेमिनार हुआ। इसका विषय ‘कैरियर ऑप्शन इन क्लिनिकल रिसर्च’ था। इस दौरान डायरेक्टर मेडिकल अफेयर डॉ. मनीष नारंग ने कहा कि भारत में क्लिनिकल ट्रायल की बहुत अधिक संभावनाएं हैं। आने वाले समय में दवा उद्योग का यह क्षेत्र बहुत तेजी से विकसित होगा। भारत एशिया का एक बड़ा मार्किट बनने वाला है। इसका मुख्य कारण यहां के जनसांख्यिकी विज्ञान है, जिसमें हम सबको फार्मा प्रफेशनल को एक अच्छा अवसर मिलेगा। उन्होनें बी फार्मा, एम फार्मा के छात्रों व शिक्षक- शिक्षिकाओं को प्रश्नों के उत्तर भी दिए।