नई दिल्ली। भारत और म्यांमार ने अवैध नशीली दवा जब्ती के मामलों, नए साइकोट्रॉपिक पदार्थों से जुड़ी जांच करने के लिए समय पर प्रभावी खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान पर सहमति व्यक्त की। गौरतलब है कि म्यांमार-भारत की सीमाओं पर अवैध मादक पदार्थों के अवैध तरीके से प्रवेश और निकास बिंदुओं पर सूचना के आदान-प्रदान को लेकर दोनो पक्ष तैयार हुए हैं।

वर्ष 2021 में भारत में ड्रग कंट्रोल सहयोग पर 6वीं भारत – म्यांमार द्विपक्षीय बैठक आयोजित होगी। बतादें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और म्यांमार के ड्रग एब्यूज़ कंट्रोल के बीच 5वीं भारत- म्यांमार द्विपक्षीय बैठक आयोजित की गई।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो के महानिदेशक राकेश अस्थाना और म्यांमार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ड्रग प्रवर्तन प्रभाग (डीईडी) के कमांडर ने किया था। दरअसल ड्रग कानून प्रवर्तन पर सीमा स्तर के अधिकारियों व फील्ड स्तर के अधिकारियों की बैठकें आयोजित करने पर भी सहमति व्यक्त की गई है।