दरभंगा। बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करते हुए एक्सपायरी दवा बरामद की है। इस दौरान तीन दुकानदारों में गड़बड़ी और मिलने के साथ ही भारी मात्रा मे दवाएं भी बरामद हुई हैं।

विभाग द्वारा यह कार्रवाई नारकोटिक युक्त दवा बिना डॉक्टर पर्ची के बेचने वाले स्टोर संचालकों के खिलाफ रही। वहीं स्वास्थ्य विभाग आगे भी ऐसे अभियान चलाता रहेगा।

टीम को मौलागंज स्थित जम जम मेडिकल, भगवानदास मोहल्ला स्थित अभिषेक मेडिकल और बाकरगंज स्थित न्यू ईस्टर्न मेडिकल में छापेमारी की। तीनों दुकानों में भारी गड़बड़ी मिली।

इस दौरान एक मेडिकल स्टोर से एक्सपायरी दवा भी जब्त की गई। यह ऐसी दवा है जिन्हें केवल चिकित्सक के प्रिस्क्रिपशन पर ही बेचना है।

दुकानदार इन दवाओं के समर्थन में ठोस कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। बिल में अंकित दवा से अधिक मात्रा में वहां दवा मिली।