संबलपुर : देश में नशे का नेकस्स हर तरफ फैला हुआ है। इसके खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस ने नशे का जखीरा कफ सिरप के बरामद किया है।

पुलिस ने इस कारोबार से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद होने के बारे में पूछताछ की जा रही है।

जब्त कफ सिरप की बोतलों में से 100 बोतल की सील खुली हुई थी। इस जखीरे को जब्त करने के बाद पुलिस अन्य लोगों की पड़ताल कर रहा है।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। संबलपुर और उपनगर बुर्ला में कफ सिरप मिलने के बाद पुलिस ने इस अभियान को तेज कर दिया गया है।

इसी क्रम में संबलपुर टाउन थाना अंतर्गत ठेलकोपाड़ा के रोहन मुखी के ठिकाने पर औचक छापेमारी कर 100 बोतल कफ सिरप जब्त किया, जबकि उपनगर बुर्ला थाना अंतर्गत टियरपाड़ा के पूर्णचंद्र बेहेरा के ठिकाने पर छापेमारी कर 860 बोतल कफ सिरप जब्त किया।