समस्तीपुर। पुलिस द्वारा लूट के बाद जब्त की गई दवा से भरी पिकअप में रखी कफ सिरप की जांच समस्तीपुर के औषधि निरीक्षक शंभूनाथ ठाकुर ने गुरुवार को अंगारघाट थाना पर पहुंचकर की। बिना किसी कागजात के भारी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप को अवैध ढंग से ले जाने से संबंधित जांच के बाद औषधि निरीक्षक ने पिकअप मालिक और चालक के साथ दवा कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। ड्रग्स एवं नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही नमूने के तौर पर कफ सिरप की दो बोतल को सील कर जांच के लिए भेज दिया। पिकअप से 11 कार्टन में बंद एक सौ एमएल की 11 हजार कफ सिरप की बोतलें जब्त की गई।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जब्त दवा में 2.2 किलोग्राम कोडिन की मात्रा है। औषधि निरीक्षक द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि मादक पदार्थ के रूप में इस्तेमाल के उद्देश्य से कप सिरप ले जाया जा रहा था। दर्ज प्राथमिकी में पटना के दनियावा थाना के दनारा निवासी दवा कारोबारी सन्नी कुमार और सुपौल जिला के लौकहा निवासी चंदन कुमार, पिकअप मालिक वैशाली नयागंज निवासी धर्मेंद्र कुमार तथा चालक वैशाली के बसतपुर निवासी रोहित कुमार को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दवा की जांच के बाद औषधि निरीक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चारो आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अंगारघाट थाना के स्टेट हाईवे 55 पर अंगार चौर में एचएच 55 पर पटना से सुपौल जा रही एक पिकअप कफ सिरप दवा की लूट हुई थी। अंगार से हथियार के बल पर लूटी गई पिकअप को अपराधी द्वारा वापस पटना की ओर ले जाने के क्रम में गाड़ी में लगे जीपीएस की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मुसरीघरारी में पकड़ लिया। इसी क्रम में चालक और हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया था।