जौनपुर : पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले में दो स्थानों पर हुई छापेमारी में भारी मात्रा में नकली दवाएं बरामद हुई हैं। वहीं बरामद दवाओं की कीमत 7 लाख रूपए आंकी गई है।

कार्रवाई खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन (एफडीए) और पुलिस की संयुक्त टीम ने की। मानक विहिन और नकली दवा के संदेह पर आठ दवाओं का नमूना जांच के लिए भेजा है।

जनपद में नकली व मानकविहीन दवाओं की बिक्री की सूचना पर खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की।

रामपुर बाजार में दवाएं लेकर जा रहे संदीप दीक्षित को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से पूर्व में पकड़ी गई नकली दवा के बैच की एंटीबायोटिक दवा के साथ ही अन्य दवाएं पकड़ी गईं।

दो बोरियों में पकड़ी गईं दवाओं की कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपित की निशानदेही शनिवार को दो और स्थानों पर सघन छापेमारी की गई।

पकड़ी गई दवाओं की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपित के विरुद्ध जलालपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।