सहारनपुर : य़ूपी के सहारनपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा पकड़ी है. पुलिस ने दवा दुकानदार और एक अन्य को गिरफ्तार किया है.
कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर ककराली मार्ग स्थित एक मेडिकल स्टोर से नशीली दवा पकड़ी थी.
जानकारी अनुसार दौलतपुर पुल के पास चेकिंग के दौरान हरियाणा के गढ़ी सादान थाना इंद्री जिला करनाल निवासी मनीष उर्फ मोहित को प्रतिबंधित नशे की 1200 गोलियों के साथ पकड़ा था. आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है.
मोहित की निशानदेही पर रवि कुमार के पास से 31,580 नशे की गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए. पुलिस ने रवि को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार आरोपित रवि ने बताया कि मनीष हरियाणा ले जाकर इन नशीली दवा को बेचता हैं, जिन्हें छात्र आदि खरीद लेते है.