बिकापुर : नशे के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध तरीके से खरीद बिक्री में शामिल पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है.

सरगुजा जिले में चलाए जा रहे नवा बिहान नशामुक्ति अभियान के तहत नशे के सौदागरों पर कार्रवाई की जा रही है. तस्करों के ऊपर दवाइयों और इंजेक्शन के अवैध खरीद-बिक्री के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

पकड़े गए आरोपियों में केंद्रीय कारागार अंबिकापुर में पदस्थ एक प्रहरी भी शामिल है. केंद्रीय कारागार में तैनात प्रहरी के भूमिका की जांच की जा रही है.

प्रहरी के पास से बड़ी मात्रा में नशे के रूप में उपयोग की जाने वाली दवाएं मिली है. यह जांच किया जा रहा है कि क्या प्रहरी जेल के भीतर या बाहर से अवैध धंधे में संलिप्त था.

आरोपित इब्राहिम के पास से 660 गोलियां अवैध नशीली दवा अल्प्राजोलम बरामद किया गया. केंद्रीय कारागार अंबिकापुर में पदस्थ मनीष बंछोर के कब्जे से 1800 गोलियां प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम एवं नारायण तिवारी के कब्जे से 600 प्रतिबंधित दवा की गोलियां अल्प्राजोलम बरामद हुई है.