रक्सौल : बिहार के रक्सौल में पुलिस ने अगल-अलग जगहों से नशीली दवा तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1672 पीस प्रतिबंधित नशीली दवा भी बरामद हुई है।
शहर में नशीली दवाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पुलिस ने कोईिरयाटेला नहर चौक पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सूचना मिली की रामेश्वर फलमंडी के पास एक व्यक्ति तीन चार कार्टन नशीली दवा के खेप की डिलीवरी करने वाला है।
मौके पर पहुंचते ही पुलिस को देखते रामेश्वर फल मंडी गेट के पास खड़ा व्यक्ति भागने लगा। पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम विनय यादव बताया। उसके पास से चार कार्टन नशीली दवा के सीरप के साथ मोबाइल बरामद किया।
वहीं दूसरी ओर पुलिस दल ने कोईिरयाटोला नहर चौक पर एक यात्री बस के डिक्की से चार कार्टन नशीली दवा की दूसरी खेप बरामद किया। जिसमें 772 पीस नशीली दवा का सीरप बरामद किया गया है।