रक्सौल (जासं)। स्थानीय पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी डीएसपी सागर कुमार आईपीएस ने दी। बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। शहर के बैंक रोड के पटेल पथ पर गुप्त गोदामों से खांसी में प्रयोग होने वाले कोरेक्स सीरप की भारी मात्रा में खरीद-फरोख्त का धंधा चल रहा है। इसको लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम वेट एंड वॉच के तहत सूचना तंत्र के माध्यम से निगरानी कर रही थी। होली के मौके पर भारी मात्रा में उक्त दवा की खेप पहुंची। जिसे नेपाल भेजने की योजना थी।
इस बीच पुलिस ने सादे लिबास में छापेमारी किया। इस छापेमारी में सौ एमएल 245 बोतल कोरेक्स सीरप के साथ उक्त मुहल्ला निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस उक्त युवक से पूछताछ कर रही है। उसकी निशानदेही पर पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र में नशीली दवा के कारोबार करने वाले थोक विक्रेताओं तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। इसके अलावा रक्सौल से तस्करी कर नेपाल ले जाने वाले कारोबारियों और सेवन करने वाले गिरोह का उद्भेदन करने का प्रयास पुलिस कर रही है।
पुलिस इस प्रतिबंधित दवा की बरामदगी के मामले में दवा कहां से लाया गया। इसका विपत्र है। इस कारोबार से कितने लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं आदि बिंदुओं पर जांच कर रही है। बता दें कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में दवा दुकानों में बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद उक्त दवा गुप्त गोदामों से कैसे बिक्री की जा रही है। पुलिस उक्त दवा के बैच नंबर के आधार पर अनुसंधान करे,तो दवा खरीद-फरोख्त करने वाले थोक विक्रेताओं तक पहुंच सकती है।