बहराइच। नेपाल में नशीली दवा की तस्करी करने जा रहे तस्करों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार के लिया। दोनों तस्करों के पास से भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद हुई। अधिक दामों में बेचने के लिए दोनों दवा की तस्करी करने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर जेल भेज दिया। रूपईडीहा थानाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि एसआई सुभाष चंद यादव को हमराही उमेश कुमार चौधरी व कांस्टेबल विनय कुमार चौधरी के साथ गश्त व चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। चेकिेंग के दौरान नंदपुरवा मोड़ बाबागंज के पास दो युवक आते हुए दिखाई पड़े।
पुलिस टीम ने रोका तो वह भागने लगे। घेराबंदी कर हिरासत में लेकर तलाशी ली तो बोरे में 100 शीशी कोरेक्स सीरफ व ट्राईगांन डी टेबलेट 10 पत्ता बरामद हुआ। पूछताछ में तस्करों की पहचान केवलपुर गांव निवासी मोईन खां व फैय्याज अहमद के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह नेपाल में दवाओं की तस्करी करने जा रहे थे। वहां पर दवाओं को अधिक दामों में बेचने की बात तय थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।