रक्सौल (बिहार)। आबकारी विभाग ने शहर के फलमंडी रोड स्थित मेलवा टोला में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा जब्त की है। मोतिहारी आबकारी अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वार्ड 20 में कौशल गुप्ता के घर छापेमारी की। इस दौरान वॉनरेक्स सिरप ऑफ कोडिन, फॉस्फेट आदि के पांच हजार पीस जब्त किए। जांच के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो को जांच के लिए यह मामला सौंपा जाएगा। इसकी सूचना ड्रग इंस्पेक्टर को दे दी गई है। इस प्रतिबंधित दवा के बैच नंबर के आधार पर विभाग पता लगाने में जुटा है कि आपूर्तिकर्ता कौन सा थोक विक्रेता है। उन्होंने बताया कि सीमाई शहर रक्सौल नशीली प्रतिबंधित दवाओं का बाजार बन गया है। उक्त दवाएं अधिकतर नेपाली युवक-युवतियां सेवन करती है। इसकी खरीद-फरोख्त पर रोक है।