रांची : झारखंड राज्य में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में रांची पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पेंटा जॉइन नामक इंजेक्शन और कई नशीली दवाइयां बरामद की है.

पुलिस ने आरोपी के पास से 1100 बोतल प्रतिबंधित सिरप और 22 हजार टैबलेट जब्त किया है.

वेनरिक्स कफ सिरप की 100-100 एमएल की बोतलें और स्पैसमो प्रोक्सीवॉन प्लस की 9648 कैप्सूल, नाइट्रोसन टेन की 9000 टैबलेट और विनस्पासमो फोर्ट की 3312 कैप्सूल जब्त की थी.

पुलिस नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने आईटीआई बस स्टैंड पर छापेमारी की. एक युवक नशीली दवाओं का कारोबार कर रहा है.

पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक गुमला निवासी आनंद बैठा है. आनंद बैठा आईटीआई बस स्टैंड में ही रहकर नशीली दवाओं का कारोबार करता है.