अररिया : बिहार के अररिया में सूचना के आधार पर पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधिक नशीली कफ सिरप बरामद की है।पुलिस को यह सफलता जोकीहाट-अररिया मुख्य मार्ग के मैनापुर गांव के समीप मिली है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

ओपीध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि अररिया-जोकीहाट मुख्य मार्ग होते प्रतिबंधित कफ सिरप ले जाने की सूचना मिली। कार्रवाई करते हुए तलाशी ली गई। इस दौरान चार चक्का वाहन व बाइक की डिक्की से नशीली एस कफ सिरप बरामद हुई।

आरोपियों की पहचान शिवानंद ततमा एवं बैरगाछी ओपी क्षेत्र के शाहजादा के रूप में हुई। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि बैरगाछी ओपी पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई है। टीम में शामिल सभी को इनाम दिया जाएगा।