देहरादून : देहरादून पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नशे की प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
रुड़की में नशे के कारोबार को रोकने के लिए एसएसपी के निर्देश पर अभियान चलाया। तीन युवकों के पास से 760 प्रतिबंधित इंजेक्शन, दो बाइक और कैश भी बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
शनिवार सुबह वह पुलिस टीम के साथ पुरानी सब्जी मंडी के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने दोनों बाइकों को रोक लिया और उनकी तलाशी ली।
इस दौरान उनके पास से 760 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि वह कलियर क्षेत्र में इंजेक्शन की बिक्री करने जा रहे थे।
जांच में पता चला है कि तीनों पिछले काफी समय से कलियर क्षेत्र में नशे के इंजेक्शन बेच रहे थे। तीनों नाई की दुकान की आड़ में कारोबार चला रहे थे।