रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप बरामद किया है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक कार भी बरामद की गई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उप निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि से की तस्करी करने की सूचना उन्हें मिली थी, जिसमें यह दावा किया गया था कि कार सवार सत्संगी मोड़ के पास नशीली कफ सिरप लेकर खड़ा है।

पुलिस ने तुरंत एक्टिव होते हुए घेराबंदी की और तलाशी के दौरान एक कार से 4 कार्टून नशीले कफ सिरप बरामद किया। पुलिस ने कहा कि 400 शीशी नशीली कफ सिरप कीमत लगभग ₹70000 का है। एक आरोपी से नेटवर्क के बारे में जानकारी ली जा रही है।