चरखी दादरी। भिवानी जिला हमेशा दवा के अवैध कारोबार के लिए सुर्खियों में रहा है। भिवानी तथा आसपास अब गर्भपात केंद्रों के साथ साथ गर्भपात किट बेचने वाले दवा दुकानदार भी औषधि नियंत्रक विभाग के तथाकथित मिलीभगत से माल बेच रहे है। परंतु मजबूरी में शिकायत आने पर उन्हें कागजी कार्रवाई कर समाचार पत्रों की सुर्खियों बटोरनी पड़ती है।
स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन ने मिलकर झोझू कलां बस स्टैंड के नजदीक से एक मेडिकल स्टोर पर फर्जी ग्राहक भेज गर्भपात की कीट बेचते हुए रंगे हाथ काबू किया है। लेकिन दुकान व दवाइयां सील करते हुए भीड़ का फायदा उठाकर मेडिकल स्टोर संचालक भागने में कामयाब हो गया। स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव को गुप्त सूचना मिली थी कि कस्बा झोझू कलां बस अड्डे के नजदीक मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां बेची जा रही हैं। इसी आधार पर सीएमओ ने ड्रग्स कंट्रोलर डॉ. हेमंत ग्रोवर व डॉ. अभिमन्यु के नेतृत्व में टीम को कार्रवाई करने के लिए भेजा। जहां टीम ने एक महिला फर्जी ग्राहक को गर्भपात कीट खरीदने के लिए जनता मेडिकल स्टोर पर भेज दिया। जहां कीट बेचते हुए टीम ने स्टोर संचालक टींकू सांगवान को रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
450 रुपये देते ही महिला ने किया टीम को इशारा टीम इंचार्ज डॉ. अभिमन्यु ने बताया कि महिला फर्जी ग्राहक को उन्होंने 1 हजार रुपये देकर एमटीपी कीट खरीदने भेजा था। इस दौरान महिला ने मेडिकल स्टोर पर जाकर गर्भपात करने के लिए एमटीपी कीट मांगी तो दुकानदार ने 450 रुपये रेट बताया। इस दौरान महिला ने एक हजार रुपये दिए और कीट ले ली। दुकानदार बाकी के रुपये वापस देने लगा तो महिला ने टीम को इशारा कर दिया। टीम ने तुरंत छापा मारकर दुकानदार व प्रतिबंधित दवाइयां पकड़ ली।
डॉक्टर व पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी टीम इंचार्ज डॉ. अभिमन्यु ने बताया कि उनकी टीम व पुलिस प्रशासन ने जैसे ही रेड की वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके से टीम को दो एमटीपी कीट बरामद हुई थी। दुकान में दवाइयों की जांच करते हुए अचानक दुकानदार भीड़ में चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने आस पड़ौस व गांव में दबिश दी लेकिन आरोपी युवक का सुराग नहीं लगा।
ड्रग्स कंट्रोलर डॉ. हेमंत ग्रोवर ने बताया कि उन्हें मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां मिली थी। जिसके आधार पर वहां मिले दो एमटीपी कीट का कब्जे में ले लिया और दुकान को सील कर दिया है। फिलहाल मेडिकल स्टोर का रजिस्ट्रेशन नंबर व अन्य कागजात भी नहीं मिले हैं। झोझू कलां चौकी पुलिस इंचार्ज प्रकाश चंद ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी के लिए सूचना दे दी थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो कार्रवाई चल रही थी और भीड़ एकत्रित थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी युवक फरार हो चुका था। हमने स्वास्थ्य विभाग की शिकायत के आधार पर टींकू सांगवान निवासी झोझू खुर्द पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है जिसे जल्द ही दबोच लिया जाएगा।
सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें मेडिकल स्टोर पर एमटीपी कीट मिलने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर ही छापेमारी करवाई गई थी। हमारे पास और भी कई शिकायत आई हुई हैं जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। जिले में गैर कानूनी व प्रतिबंधित दवाइयों के काराेबार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा।