रोहतक। रोहतक और सोनीपत की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूपी के लोनी में चल रहे भ्रूण लिंग की जांच करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। टीम ने एक फर्जी महिला ग्राहक भेजकर सोनीपत के बहालगढ़ चौक से दलाल वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है। जांच टीम का आरोप है कि मामले में लोनी के स्थानीय प्रशासन ने टीम का सहयोग नहीं किया। सोनीपत पुलिस आरोपी दलाल से पूछताछ कर रही है।
रोहतक के सीएमओ डॉ. अनिल बिरला को सूचना मिली थी कि यूपी के लोनी में भ्रूण लिंग जांच के सेंटर धड़ल्लेे से चल रहे हंै। इस पर छापेमारी टीम गठित की गई। इसके लिए एक फर्जी ग्राहक को तैयार कर हरियाणा में ग्राहक तैयार करने वाले दलाल वीरेंद्र से बातचीत की गई। भ्रूण लिंग जांच गिरोह के दलाल वीरेंद्र ने टीम से जांच के करवाने के एवज में 20 हजार रुपये मांगे और 6 अगस्त को सुबह 9 बजे सोनीपत बुलाया। दलाल वीरेंद्र गर्भवती महिला को लेकर यूपी के लोनी स्थित एमआर डाइग्नोस्टिक सेंटर पर पहुंचा। दलाल ने सेंटर पर मौजूद एक महिला के माध्यम से भ्रूण लिंग जांच करवाई। आरोपी ने खुद ही जांच से पहले महिला की आईडी से संबंधित फार्म भी भरा। फार्म भरने के दौरान सेंटर पर महिला से पहचान संबंधी कोई प्रमाण पत्र नहीं लिया गया। हालांकि पुलिस के हाथ सेंटर संचालक डॉक्टर और जांच कराने वाली महिला नहीं लगी। उनकी तलाश में भी छापेमारी की जा रही है। भ्रूण लिंग जांच के सेंटर का भंडाफोड़ करने वाली टीम ने अपनी कार्रवाई के बारे में लोनी के पीएनडीटी अधिकारी को भी जानकारी दी थी। उन्हें भ्रूण लिंग जांच करने वाले सेंटर के नाम के बारे में भी बताया गया। डॉ. विकास सैनी ने बताया कि सारी सूचना देने के बावजूद लोनी प्रशासन की तरफ एक भी अधिकारी सेंटर पर नहीं पहुंचा।