रीवा (मप्र)। पुलिस ने जिले के मऊगंज कस्बा स्थित मकान में छापामारी कर 15 लाख रुपये कीमत की प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद की हैं। वहीं, चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 65 पेटी में 7800 सीसी अनरेक्स सीरप, 10,528 नशीली गोलियां तथा 900 इंजेक्शन बरामद हुए हैं। नशे का कारोबार करने वाले फूलचंद्र गुप्ता 57 वर्ष निवासी मऊगंज तथा उसके पुत्र क्रमश: धर्मेद्र गुप्ता 30 वर्ष व धीरेंद्र गुप्ता 28 सहित बोलेरो के चालक केशव पटेल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार नई गढ़ी थाना की पुलिस को सूचना मिली थी की नशे की खेप ले जाई जा रही है। जिस पर नईगढ़ी थाना प्रभारी विद्यावारिध तिवारी ने घेराबंदी करके बोलेरो एमपी 17 टीए 0357 को रोक कर तलाशी ली तो बोलेरो में रखी हुई 6 पेटी अनरेक्स सीरप मिली। पुलिस ने बोलेरो सवार धर्मेंद्र गुप्ता तथा चालक फूलचंद्र पटेल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पुलिस के हाथ पूरा भंडार ही लग गया। पकड़े गए धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसका पिता घर में यह दवाई रखे हुए है और उनके इस कारोबार में वह मदद करता है। जिस पर पुलिस ने गोपनीय तरीके से रात ही दबिश देकर नशे का जखीरा जब्त किया। मऊगंज में नशे के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ होने के बाद मऊगंज थाना प्रभारी और स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह खड़ा हो गया है। थाना प्रभारी पर निलंबन की कार्रवाई करके पुलिस लाइन अटैच किया जा सकता है। हालाकि अभी पुलिस अधिकारियों के द्वारा मऊगंज पुलिस पर कार्रवाई किए जाने को लेकर पुष्टी नहीं की गई है।