सहारनपुर। पुलिस ने नशीली गोलियों और इंजेक्शन की भारी खेप के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक आरोपी भाग निकला। इस नशीली खेप को पंजाब से लाकर सहारनपुर में बेचा जा रहा था। पकड़े गए आठ आरोपियों में से सात दवा खरीदने आए थे। इनमें चार आरोपी पंजाब के हैं। सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि मंडी इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह रावत ने अपनी टीम के साथ पीर वाली गली के एक मकान में दबिश दी तो वहां दवाओं की बड़ी खेप मिली। मौके से आठ युवक पकड़े गए, जिसमें एक मकान मालिक तो बाकी सात दवाएं खरीदने आए थे। सभी को पकड़ कर थाने लाया गया। उन्होंने अपने नाम लखमीर पुत्र बहादुर सिंह निवासी जिला फतेहपुर (पंजाब), अमरेंद्र पुत्र मंजीत सिंह निवासी जिला रूप नगर (पंजाब), दिलप्रीत पुत्र परमजीत सिंह, मनप्रीत पुत्र रणदीप सिंह, मनप्रीत पुत्र जगदीप निवासी जिला मोहाली (पंजाब), अमीनुद्दीन खान पुत्र मोहम्मद नसीम, मोहम्मद साकिर पुत्र मो. हाजिक व अब्दुल समद पुत्र जहीर अहमद निवासी पीर वाली गली थाना मंडी सहारनपुर बताए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि मौके से एक युवक भाग गया, जिसका नाम अब्दुल्ला है। बरामद दवाओं की कीमत करीब दो एक लाख रुपये बताई गई है, जो विभिन्न कंपनियों की हैं।