जोगबनी,(बिहार)। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में कोडीनयुक्त कफ सीरप जब्त किया है। मकान के मालिक अमित कुमार को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में अररिया भेज दिया गया है। इस संबंध में जोगबनी थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर नशे में प्रयुक्त होने वाला कफ सीरप लाया गया है। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने वहां छापेमारी की तो छत के ऊपर कचरे के बीच प्रतिबंधित कफ सीरप बैग में रखा था। बैग में डाइलेक्स डीसी कफ सीरप 536 बोतल मिली, जिसे जब्त कर मकान मालिक को हिरासत में ले लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में कई लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। इस मामले में पुलिस ने उसके बयान पर सुपौल जिला के छातापुर निवासी मो. इजहार, फारबिसगंज निवासी मो. अंजार सहित तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। इस अभियान में एसआई जीवेश ठाकुर, एएसआई विनोद कुमार महिला बल इंदू कुमारी एवं अन्य शामिल थे।