रीवा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने नशीले कफ सिरप की नौ पेटी एक कार से बरामद किया, जिसपर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ था। दवा की तस्करी करने वाले तस्कर हमेशा तस्करी के नए-नए रास्ते तलाश ले रहे है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। तस्करों ने कार पर हूटर भी लगा रखा था। कार से नौ पेटी लगभग 1080 बोतल कफ सिरप बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 1.62 लाख रुपये बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव को सूचना मिली थी कि यूपी की ओर से नशीली कफ सिरप की एर खेप कार से तस्करों द्वारा लाई जा रही है। जिस पर थाना प्रभारी ने एसडीओपी नवीन दुबे को जानकारी दी और इस कार का पीछा किया।
पुलिस ने आगे के थाने शाहपुर को भी एलर्ट कर दिया। लेकिन इस बीच में वह सब 15 किलो मीटर आगे तक भाग चुके थे। घेराबंदी के बाद किसी तरह कार को रोककर तलाशी ली गई, तो उसमें से 1080 बोतल कफ सिरप बरामद हुआ है। यह कफ सिरप ऑरनरेक्स कफ सिरप लाई गई।
मऊगंज एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वालों ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए कार में मजिस्ट्रेट लिखा रखा था। इसके साथ ही हूटर भी लगा था। आरोपी चिन्हित किए जा रहे हैं।