मणिपुर में एनएच-2 के किनारे तीन असमिया समेत चार ड्रग तस्करों से कोडीन फॉस्फेट युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त की गई। इन दिनों मणिपुर में हो रहे सांप्रदायिक झड़प के कारण ट्रांसपोर्टरों ने अपने सेवा वाहनों को NH-2 (इम्फाल-दीमापुर) के बजाय राष्ट्रीय राजमार्ग 37 (इम्फाल-जिरीबाम) पर चलाने का विकल्प चुना है।

पुलिस ने कफ सिरप जब्त किया है साथ ही चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए इन तस्करों की पहचान मयंग इम्फाल बेंगून, इम्फाल पश्चिम के 23 वर्षीय युमखैबम अब्दुल नूर के रूप में की गई। दारंग जिले, मंगलदुई, असम की 24 वर्षीय तुतुमनी कलिता, बिद्युत सूत्रधार, 27 वर्षीय फसल, गोलपारा, असम और विकास सूत्रधर, 18, फसल, गोलपारा, असम के रुप में पहचान हुई है।

ये भी पढ़ें- 600 ट्रामाडोल नशीले कैप्सूल के साथ आरोपी गिरफ्तार

इंफाल के सेंट मदर टेरेसा होम के पास हाजी अली बारबर फास्ट फूड, मंत्रीपुखरी से ड्रग्स पर युद्ध के तहत नारकोटिक्स एंड अफेयर्स ऑफ बॉर्डर (एनएबी), मणिपुर की एक टीम ने हिरासत में लिया। एनएबी टीम ने उनके कब्जे से कोडीन फॉस्फेट युक्त रिलेक्स-सीटी की 1,240 बोतलें जब्त कीं। टीम ने एक टाटा ट्रक जिसका पंजीकरण संख्या AS01NC 3293 है, दो मोबाइल फोन और उनकी पहचान से संबंधित अन्य दस्तावेज भी बरामद किए।