दौसा (राजस्थान)। पुलिस ने गांधी तिराहे के पास संचालित दीपक क्लीनिक पर छापामारी कर बिना डिग्री के इलाज करने वाले निरंजन लाल छीपा को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि नीम-हकीम निरंजन लाल पर चिकित्सा विभाग ने चिकित्सा अभ्यास करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद छीपा क्लीनिक पर चिकित्सा अभ्यास करता रहा। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि बिना डिग्रीधारी निरंजन के विरुद्ध चिकित्सा दल ने पिछले माह दबिश देकर उसके क्लीनिक से चिकित्सा कार्य में ली गई दवाइयां बरामद की थी। इससे पूर्व भी अगस्त 2018 में पुलिस थाना कोतवाली में मामला दर्ज कराते हुए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया था कि निरंजन लाल जनता को गुमराह कर अवैध रूप से एलोपैथिक चिकित्सा का कार्य कर रहा है। उसके पास चिकित्सा अभ्यास करने की कोई योग्यता व डिग्री नहीं है। जिस पर पुलिस ने निरंजन लाल को दोषी मानकर उसके खिलाफ चालान न्यायालय में पेश कर दिया था। लेकिन निरंजन लाल छीपा ने अवैध रूप से चिकित्सा कार्य करना फिर से शुरू कर दिया था।