नोएडा: कौशाम्बी के जिला होमियोपैथी चिकित्सालय में मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाएं दी जा रही हैं। हैरानी की बात ये है कि पिछले 3 सालों से बिना किसी रोक-टोक के मरीजों की जिदंगी के साथ खिलवाड़ जारी है। यहां एक्सपायरी डेट की दवाओं का पूरा जखीरा है, जिसे डॉक्टर मरीजों को खुलेआम बांट रहे है। सीएमओ डॉ. दीपेंद्र मालवीय ने कहा कि मामला बहुत ही गंभीर है। इसकी जांच की जाएगी, जिम्मेदारों से जवाब मांगा जाएगा।
बता दें कि कौशाम्बी के जिला होम्योपैथिक अस्पताल में 2009 में निर्मित होम्योपैथिक की लिक्विड दवाओं की खेप आई थी। ये दवाएं हॉस्पिटल के स्टोर में रखी गई। उत्पादन तिथि के बाद दवा 5 साल तक ही काम करती है। इसे दवा की बोतल में लगे लेबल में साफ तौर पर चस्पा कर सावधानी बरतने का जिक्र होता। लेबल के मुताबिक, ये दवाएं 2014 में ही एक्सपायर हो चुकी थी। फार्मासिस्ट द्वाारा मरीजों को यही एक्सपायरी दवाएं बेधड़क बांटते देखा गया। मरीजों से बात की गई तो उन्हें दवा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। मामले का खुलासा हुआ तो फार्मासिस्ट ने कहा कि उन्हें ये दवाएं स्टोर से मिलती है। एक्सपायर डेट दिखाने पर वह कोई जवाब नहीं दे पाई। एक्सपायर दवा पकड़े जाने के बाद कर्मचारी इन्हें इधर-उधर करने पर जुट गए।