राजस्थान के बूंदी में झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा गलत इंजेक्शन देने की वजह से एक मरीज की मौत हो गई। इंदरगढ़ में छह दिन पहले सड़क किनारे मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने रविवार की शाम क्लिनिक संचालक डॉक्टर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज की मौत हो गई है। मरीज की मौत को छिपाने के लिए डॉक्टर ने लाश को दिनभर क्लिनिक में बंद रखा। फिर रात के अंधेरे में एक साथी की मदद से सड़क किनारे फेंक दिया था।
शव को क्लीनिक में बंद करके बागेश्वर धाम भाग गया झोलाछाप डॉक्टर
गलत इंजेक्शन देने पर जब मरीज की मौत हो गई तो डॉक्टर उसे क्लीनिक में बंद करके बागेश्वर धाम कथा सुनने के लिए भाग गया। फिर रात के अंधेरे में अपने एक साथी की मदद से शव को सड़क के किनारे फेंक कर चला गया। बूंदी जिले के इंदरगढ़ में 4 सितम्बर को लोनावा से सुमेरगंजमंडी रोड पर एक व्यक्ति का शव मिला था। हत्या की आशंका होने पर पुलिस ने छानबीन की और इस मामले में एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। मृतक के भतीजे रघुवीर ने अपने काका ओमप्रकाश गुर्जर की (38) की हत्या की आशंका होने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। ओमप्रकाश इन्द्रगढ़ सुमेरगंजमंडी में हरिओम सैनी की क्लीनिक पर खांसी जुखाम का इलाज कराने गया था लेकिन देर रात तक भी घर नहीं पहुंचने पर ढूंढने का प्रयास किया। दूसरे दिन 5 सितंबर को सुबह उनका शव मेगा हाईवे पर लोनाबा मार्ग पर पड़ा मिला।भतीजे रघुवीर ने ओम प्रकाश की हत्या की आशंका जताई। इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में जुट गई। एफएसएल टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
सीसीटीवी कैमरे से सामने आए सुबूत
5 सितंबर को ओमप्रकाश का शव सुमेरगंजमंडी रोड पर हरिनारायण मैनेजर के कुआं खेत के सामने रोड किनारे मिला। टीम ने घटना स्थल से लेकर आस-पास गांव में लोगों से पूछताछ की। कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। तकनीकी सहायता और गोपनीय सूचनाओं से पता चला कि घटना के दिन ओम प्रकाश गुर्जर सुबह 10 बजे बाद सुमेरगंजमंडी में इलाज करवाने हरिओम के क्लिनिक पर आया था।
ये भी पढ़ें- पीएम के जन्मदिन पर आयुष्मान भव: की शुरुआत
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी डॉक्टर ने बुखार से पीड़ित ओम प्रकाश काे 500 mg का मोनोसेफ इंजेक्शन लगाया था। इससे उसका बीपी (ब्लड प्रेशर) और पल्स रेट डाउन हो गई। बाद में हरिओम ने ओम प्रकाश को बेहोशी की हालत में अपने क्लिनिक के अंदर कमरे में लिटा दिया। इसी दौरान उसकी मौत हो गई थी। आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।