आगरा के ओरछा रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक महिला के बच्चे के जन्म देने के कुछ देर बाद मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां हंगामा शुरू कर दिया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। जानकारी अनुसार ब्रजवीर सिंह ने अपनी पत्नी को शुक्रवार को प्रसव के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था।
वह नॉर्मल डिलीवरी सुधा ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन कुछ देर बाद रक्तस्राव होने लगा और तबीयत बिगड़ने लगी । तब परिजनों ने चिकित्सकों को सूचना दी, लेकिन कुछ देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया।
वहीं चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते देख चिकित्सक व स्टाफ वहां से भाग निकले। वहीं सूचना पर पुलिस पहुंची।
इंस्पेक्टर कोतवाली अजीत सिंह ने कहा कि परिजनों ने चिकित्सकों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जैसे ही तहरीर मिलेगी उस अनुसार कार्यवाही की जाएगी।