यूपी के गाजीपुर में कछुआ रायपुर बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को बाहर रखकर प्रदर्शन किया और कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
मृतिका के पति ने नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अन्य तीन भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी अनुसार दुल्लहपुर थाना क्षेत्र की रेखा को बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने के लिए मौर्या सौरभ नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। संचालक लाल जी मौर्य ने बताया कि वह वाराणसी शाम 6:00 बजे तक चिकित्सक आएंगे लेकिन चिकित्सा के आने पर उन्हें खुद ऑपरेशन कर दिया।
ऑपरेशन के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई। इसके बाद परिजन आजमगढ़ के चक्रपाणपुर स्थित पीजीआई लेकर चले गए। वहां चिकित्सकों ने जवाब दे दिया उसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव लेकर नर्सिंग होम के बाहर धरना दिया।