नालागढ़। उच्च रक्तचाप, हृदयाघात सहित संक्रमण आदि के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएससीओ) की ओर से जारी ड्रग अलर्ट में इस बार देशभर की 14 दवाएं सब स्टेंडर्ड पाई गई हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश के उद्योगों में बनीं तीन दवाओं के सैंपल भी फेल हुए हैं। देशभर से फरवरी में 1204 दवाओं के सैंपल एकत्रित किए थे, जिसमें 1190 दवाएं मानकों पर खरी उतरी हैं। तो वहीं राज्य दवा नियंत्रक -नवनीत मारवाहा ने बताया कि सैंपल फेल होने पर संबंधित उद्योगों को नोटिस जारी कर दिए हैं। दवा निरीक्षकों को इन पर कार्रवाई करने के साथ बैच मार्केट से हटाने के निर्देश दिए हैं।

हिमाचल में बनी दवाओं में मैसर्ज जी लैबोरेट्रीज 47 इंडस्ट्रियल एरिया पांवटा साहिब (सिरमौर) की रैमजे-5 (रामीप्रिल टेबलेट) का बैच नंबर 420-578, मैसर्ज थियोन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड गांव सैणी माजरा तहसील नालागढ़ (सोलन) की थिओपेनाम-1ग्राम (मेरोपेनेम इंजेक्शन) का बैच नंबर एमईआरएम19015ए और मैसर्ज जेएम लैबोरेट्रीज गांव भानत डाकघर घट्टी सुबाथू रोड सोलन की सेफपोडॉक्सीम प्रोक्सटिल डिस्प्ररसिबल टेबलेट्स (ब्रोटोसेफ-100 डीटी) का बैच नंबर सीटी1904ई शामिल है। वर्ष 2020 में 84 और 2019 में प्रदेश में बनी 100 से अधिक दवाओं के सैंपल फेल हुए थे।

मैसर्ज एलेंबिक फार्मास्यूटिकल लिमिटेड नामथंग लाका साउथ सिक्किम की यूजेल-ए 200 एमएल (मैगलड्रेट सिमेथिकोन एंड ऑक्सेटेकाइन ओरल सस्पेंशन), मैसर्ज साइकोट्रोपिक्स इंडिया लिमिटेड रानीपुर हरिद्वार (उत्तराखंड) की डेलेसोन-एम-16 (मिथाईलप्रेडनिसोलोन टेबलेट्स), मैसर्ज स्ट्राइड आर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड कौंडापुर तेलंगाना की अमोक्सीसिलिन एंड पोटाशियम कलवनेट टेबलेट्स-625, मैसर्ज रिडले लाइफ साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड इंडस्ट्रियल कांप्लेक्स नरेला दिल्ली की कार्डिरिड (कारवेडिलॉल टेबलेटस), सन फार्मा लैबोरेट्रीज लिमिटेड रानीपूल ईस्ट सिक्किम की रोसूवॉस-20 (रोसूवासटटिन टेबलेट्स), मैसर्ज येलूरी फार्मूलेशंस प्राइवेट लिमिटेड सांगारेड्डी तेलंगाना की अमोक्सीसिलिन कैप्सूल-500 एमजी, मैसर्ज प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार (उत्तराखंड) की डाक्सीलेमाइन सुसीनेट एंड प्राइरीडाक्साइन हाइड्रोक्लोराइड टेबलेट्स, मैसर्ज स्काईमैप फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड रुड़की (उत्तराखंड) की प्रोलोंगड रिलीज डिलटियाडेम टेबलेट्स-90 एमजी, मैसर्ज मैस्कॉट हेल्थ सीरिज हरिद्वार (उत्तराखंड) की रिवॉल-सीसी (कैल्शियम कार्बोनेट मैगनिशियम सल्फेट जिंक एंड विटामिन डी-3 टेबलेट्स), मैसर्ज यूनिकेयर इंडिया लिमिटेड जिला गौतम बुधनगर (उत्तर प्रदेश) की एस्प्रीन गैस्ट्रो रेजिस्सटेंट टेबलेट्स-150 एमजी और मैसर्ज कर्नाटका एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड पीनाया बेंगलुरु की सिप्रोफलोक्सीन हाइड्रोक्लोराइड टेबलेट्स-500 एमजी शामिल हैं।