गोरखपुर/सरदारनगर। ड्रग विभाग की टीम ने एक मरीज की शिकायत पर शहर में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. रामशरण दास के क्लीनिक पर छापामारी की। टीम ने क्लीनिक पर रखी दवाओं की खरीद का बिल न दिखा पाने पर करीब डेढ़ लाख रुपए की दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। वहीं, चार दवाओं के सैंपल भी लिए हैं। सहायक आयुक्त औषधि प्रभात तिवारी ने बताया कि एक मरीज ने शिकायत की कि मनोचिकित्सक के क्लीनिक पर मिलने वाली टेबलेट बायोरेस फोर्ट का दाम चार साल में तीन से चार गुना तक बढ़ गया है। समान फार्मूले की देश की नामी कंपनियों की दवाओं से भी इसी तरह की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, दूसरी दवाओं के दाम में भी इजाफा हुआ है। इसी आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर संदीप चौधरी के साथ सहायक आयुक्त औषधि भी डॉ. रामशरण दास के क्लीनिक पर पहुंचे। इस दौरान टीम ने कई दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा। सहायक आयुक्त ने बताया कि जांच के दौरान डॉक्टर क्लीनिक में मौजूद 50 से अधिक दवाओं की खरीद का बिल नहीं दिखा सके।  इस करीब डेढ़ लाख रुपए की दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है।