झारखंड : पुलिस ने एक युवक को प्रतिबंधित दवा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है । आऱोपी अपने घर से नशीली दवा बेचने का कारोबार करता था।
आरोपी के निशानदेही पर उसके घर के शौचालय के समीप जमीन के अंदर गाड़ कर रखे घड़ा से 25 सीसी प्रतिबंधित दवा बरामद किया गया।
सिसई थाना क्षेत्र के छरदा रोड निवासी मुन्तजीर अंसारी को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
पुलिस को छरदा रोड निवासी मुन्तजीर उर्फ मुन्ना के द्वारा अपने घर में प्रतिबंधित दवा को अवैध रूप से उच्च कीमतों में बेचे जाने की शिकायत मिली थी।
आरोपी द्वारा बेची जा रही दवा का स्थानीय युवकों द्वारा नशा के रूप में इस्तेमाल भी किया जाने लगा था। सूचना के आधार पर रोजामत अंसारी के घर में शुक्रवार को छापामारी के दौरान एक व्यक्ति मुन्तजीर उर्फ मुन्ना को घर से भागते हुए देखकर पुलिस ने पकड़ा लिया।
मुन्तजीर को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि रांची के एक व्यवसायी द्वारा दवा उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी।