झांसी : आपकी बची हुईं दवाएं किसी जरूरतमंद के काम आ जाए इसके लिए दवा से दुआ अभियान शुरू किया गया है। लेकिन इनमें ध्यान रखना होगा कि दवाओं की एक्सपायरी डेट तीन महीने से अधिक हो।
इस अभियान के तहत शहर के कई मेडिकल स्टोर पर ड्रॉप बॉक्स लगवाए गए हैं, जिनमें कोई भी व्यक्ति अपनी बची हुईं दवाएं डाल सकता है।
तो वहीं इसकी जानकारी लगते ही ड्रॉप बॉक्स में लोगों ने दवाएं डालना शुरू कर दिया है। इन दवाओं की छंटनी कर ये मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी।
यहां ड्रॉप बॉक्स रामराजा दवा बाजार, इलाइट-गोविंद चौराहा रोड जीबी मेडिकल एजेंसी, मिनर्वा चौराहा न्यू अरिहंत मेडिकल स्टोर, रामराजा दवा बाजार, इलाइट-गोविंद चौराहा रोड मोदी मेडीकोज, मेडिकल कॉलेज के सामने विजय केमिस्ट, जिला अस्पताल के पुराने गेट के सामने विजय मेडिकल स्टोर के पास लगाए गए हैं ।