गोरखपुर। मेडिकल एजेंसी पर छापेमारी कर नशीली टैबलेट बरामद करने का मामला सामने आया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल कॉलेज रोड स्थित झुंगिया बाजार इलाके में अर्चना मेडिकल एजेंसी पर रेड की। वहां गर्भधारण जांच किट, गर्भपात कराने वाली दवा की चार विभिन्न ब्रांड की नशीली दवाओं की 4200 टैबलेट भी बरामद हुईं।

यह है मामला

ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार के नेतृत्व में टीम नशीली दवा बिकने की पुख्ता सूचना के बाद पहले एक क्लीनिक पर पहुंची थी। वहां अल्प्राजोल टेबलेट के बारे में पूछने पर अर्चना मेडिकल एजेंसी का नाम बताया गया। टीम ने अर्चना मेडिकल एजेंसी पर जाकर रेड की।

यह मेडिकल एजेंसी पंजीकृत है, लेकिन यहां दवाओं की खरीद-बिक्री का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। वहां गर्भधारण किट के साथ ही गर्भपात से संबंधित दवाएं भी मिलीं। इन दवाओं को बिना डॉक्टर के पर्चे पर ही बेचा जा रहा था। यहां से आलरिलैक्स व क्लोनाफिट दवाओं के सैंपल भी लिए गए। उन्हें लखनऊ लैब में जांच के लिए भेजा गया है।

इन दवाओं से संबंधित कोई अभिलेख ड्रग इंस्पेक्टर के मांगने पर दुकानदार नहीं दिखा सका। अन्य दवाओं की खरीद-बिक्री का रिकॉर्ड भी दुकान में नहीं मिला। इसके चलते संचालक को नोटिस देकर दवाओं की खरीद-बिक्री का रिकॉर्ड मांगा गया है। रिकॉर्ड नहीं दिखाए जाने की स्थिति में लाइसेंस कैंसिल करने की कार्रवाई की जाएगी।