चंबा (हप्र)। औषधि विभाग की टीम ने स्थानीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों को दी जाने वाली दवाओं की गुुणवत्ता जांचने के लिए पांच दवाओं के सैंपल लिए हैं। इन्हें जांच के लिए विभाग की कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है। जांच में किसी दवा की गुुणवत्ता में कमी मिली तो संबंधित कंपनी को नोटिस जारी किया जाएगा। विभाग ने यह कार्रवाई मरीजों की सेहत को ध्यान में रखते हुए की है। जानकारी अनुसार दवा निरीक्षक ने मेडिकल कॉलेज के दवा भंडारण में दबिश देकर एंटीबायोटिक, खांसी, बीपी और बच्चों के बुखार के सिरप के पांच सैंपल भरे हैं। इन दवाइयों का इस्तेमाल मेडिकल कॉलेज में सबसे ज्यादा होता है। इसलिए इन दवाइयों की गुुणवत्ता जांचने के लिए सैंपल भरे गए हैं। दवा निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज चंबा से पांच दवाओं के सैंपल भरे गए हैं। इन दवाओं की गुणवत्ता कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला में जांची जाएगी। प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।