नरौरा। औषधि विभाग की टीम ने रामघाट क्षेत्र में दो मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। छापामारी के दौरान टीम ने करीब तीन लाख रुपए की दवा सील की और आठ दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं। औषधि निरीक्षक दीपालाल ने अलीगढ़ और बागपत के औषधि निरीक्षक के साथ उक्त मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। इस दौरान टीम ने एक स्टोर संचालक वीरेश कुमार पुत्र राजकुमार को दवा बिक्री का लाइसेंस दिखने को कहा, लेकिन वो लाइसेंस नहीं दिखा सके। इस पर टीम ने उनके मेडिकल स्टोर में रखी 2.5 लाख की दवा सील करते हुए चार दवाओं के सैंपल भरकर जांच के लिए भेज दिए। इसके अलावा टीम ने अशोक कुमार पुत्र बदम सिंह के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करते हुए 30 हजार की दवाएं सील कर दी। जबकि चार दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। औषधि विभाग की टीम दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।